जरुरी जानकारी | इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड में भाव कम, खली महंगी

इंदौर, 26 अगस्त स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बुधवार को सोयाबीन रिफाइंड के भाव में दो रुपये प्रति 10 किलोग्राम कम हुए। कपास्या खली 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम महंगी बिकी।

यह भी पढ़े | JEE And NEET Exams Guidelines: जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा से पहले NAT ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों को करना होगा इन नियमों का पालन.

तिलहन

सरसों निमाड़ी 4600 से 4625

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: इस सरकारी पेंशन स्कीम में आप भी कर सकते है निवेश, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसे की किल्लत.

रायडा 4250 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल इंदौर 1250 से 1260,

सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 855 से 858

सोयाबीन साल्वेंट 810 से 815

पाम तेल 870 से 875 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली

कपास्या खली इंदौर 1525,

कपास्या खली देवास 1525,

कपास्या खली उज्जैन 1525,

कपास्या खली खंडवा 1500,

कपास्या खली बुरहानपुर 1500,

कपास्या खली अकोला 2125 रुपये प्रति 60 किलो बोरी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)