जरुरी जानकारी | इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में कमी, सरसों महंगी

इंदौर, 25 सितम्बर स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन रिफाइंड के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी रही। तिलहन में सरसों 25 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। कपास्या खली के भाव में 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई।

तिलहन: सरसों निमाड़ी 4650 से 4700 रायडा 4250 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल।

यह भी पढ़े | How to Link PAN-Aadhaar: पैन-आधार कार्ड को कैसे करें लिंक? इसके लिए फॉलों करें ये आसान टिप्स.

तेल: मूंगफली तेल इंदौर 1270 से 1290, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 900 से 905

सोयाबीन साल्वेंट 850 से 855, पाम तेल 895 से 900 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

यह भी पढ़े | Aadhaar-PAN Details Mismatch: क्या आपके आधार और पैन में नाम और जन्म तारीख अलग-अलग है? ऐसे करवाएं सही.

कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 1500, कपास्या खली देवास 1500

कपास्या खली उज्जैन 1500, कपास्या खली खंडवा 1475, कपास्या खली बुरहानपुर 1475

कपास्या खली अकोला 2050 रुपये प्रति 60 किलो बोरी।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)