जरुरी जानकारी | इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल में मांग अधिक

इंदौर, 21 जुलाई । स्थानीय खाद्य तेल बाजार में मंगलवार को सोयाबीन रिफाइंड एवं पाम तेल में मांग सोमवार की तुलना में अधिक रही। तिलहन में सरसों 25 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। पशुआहार कपास्या खली में 50 रुपये प्रति 60 किलोग्राम कम हुए।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियमों में किया बदलाव.

तिलहन

सरसों 4150 से 4200

यह भी पढ़े | बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक.

रायडा 3900 से 3950 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूूंगफली तेल इंदौर 1310 से 1330,

सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 845 से 848,

सोयाबीन साल्वेंट 795 से 800

पाम तेल 845 से 846 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली

कपास्या खली इंदौर 1300,

कपास्या खली देवास 1300,

कपास्या खली उज्जैन 1300,

कपास्या खली खंडवा 1270,

कपास्या खली बुरहानपुर 1270,

कपास्या खली अकोला 1925 रुपये प्रति 60 किलो बोरी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)