Plane Door Open in Mid-Flight: उड़ते हुए विमान का दरवाजा खोलने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना शुक्रवार को हुई. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान 33 वर्षीय व्यक्ति ने जांच अधिकारियों को बताया कि उसे घुटन महसूस हुई और उसने विमान से जल्दी से उतरने की कोशिश की.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना शुक्रवार को हुई. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान 33 वर्षीय व्यक्ति ने जांच अधिकारियों को बताया कि उसे घुटन महसूस हुई और उसने विमान से जल्दी से उतरने की कोशिश की. एशियाना एयरलाइंस एयरबस की उड़ान ए321-200 का दरवाजा खोलने की घटना के बाद 12 लोग मामूली रूप से घायल हो गए. दरवाजा खोले जाने से केबिन के अंदर हवा का तेज झोंका आया. घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई. यह भी पढ़ें: रूस ने बेलारूस में तैनात किए टैक्टिकल परमाणु हथियार
जिन लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया, उनका मुख्य रूप से सांस लेने में कठिनाई जैसी छोटी-मोटी समस्याओं के लिए इलाज किया गया. कुछ यात्रियों ने शिकायत की है कि उन्हें कान में तेज दर्द हुआ. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कुछ यात्री चिल्लाते और रोते हुए दिखे.
आम तौर पर, विमान के अंदर और बाहर हवा के दबाव में अंतर के कारण आपातकालीन निकास द्वार को उड़ान के बीच में नहीं खोला जा सकता है.
देखें वीडियो:
एशियाना एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार, व्यक्ति शायद दरवाजा इसलिए खोलने में सफल रहा क्योंकि विमान उतरने की तैयारी करते समय कम ऊंचाई पर उड़ रहा था और दबाव में ज्यादा अंतर नहीं था. परिवहन मंत्रालय ने कहा कि विमान 700 फुट की ऊंचाई पर था जब उस व्यक्ति ने दरवाजा खोला. विमान ने दक्षिणी द्वीप जेजू से देगू की उड़ान पर था। घटना के समय विमान में 200 लोग सवार थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)