जरुरी जानकारी | साउथ इंडियन बैंक का पहली तिमाही में लाभ 87 प्रतिशत घटकर 10.31 करोड़ रहा

इस दौरान बैंक की ब्याज आय कम रही और अवरुद्ध ऋण खातों के लिए नुकसान का प्रावधान ज्यादा करना पड़ा।

बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 81.65 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

पिछली तिमाही के आधार पर लाभ बढ़ा है। जनवरी-मार्च,2021 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 6.79 करोड़ रुपये था।

बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी आय घटकर 2,086.47 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,171.86 करोड़ रुपये थी।

बैंक को ब्याज के माध्यम से हासिल होने वाली आय भी इस दौरान कम हो कर 1,633.39 करोड़ रुपये रही। जो वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 1,886.88 करोड़ रूपए थी। इसी तरह तिमाही के दौरान बैंक की निवेश और अन्य स्रोतों से होने वाली आय में भी गिरावट दर्ज की गई है।

बैंक का एनपीए भी अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बढ़कर 8.02 प्रतिशत पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 4.93 प्रतिशत था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)