विदेश की खबरें | दक्षिण अफ्रीका ने चीनी टीके के परीक्षण के लिए कुछ बच्चों को टीका लगाया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इस वैश्विक परीक्षण में दक्षिण अफ्रीका से 2,000 जबकि केन्या, फिलीपीन, चिली और मलेशिया से 12,000 प्रतिभागी शामिल होंगे।

इस वैश्विक परीक्षण में दक्षिण अफ्रीका से 2,000 जबकि केन्या, फिलीपीन, चिली और मलेशिया से 12,000 प्रतिभागी शामिल होंगे।

साइनोवैक कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले राजधानी प्रिटोरिया की सेफाको मगातो हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी में बच्चों को टीका लगाया गया, उसके बाद अब देश के छह अन्य शहरों में भी बच्चों को टीका लगाया जाएगा।

कंपनी ने कहा, ‘‘अध्ययन का प्राथमिक लक्ष्य बच्चों और किशोरों में लक्षणयुक्त कोविड-19 के मामलों में कोरोनावैक की दो खुराकों के प्रभाव का आकलन करना है।’’

साइनोवैक ने कहा, ‘‘कोविड-19 के गंभीर मामलों और अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में भी प्रभाव की समीक्षा की जाएगी।’’

दक्षिण अफ्रीका में अब तक कोरोना वायरस के 28 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जबकि यहां 84,327 लोॉगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में दक्षिण अफ्रीका में 6,270 नए मामले सामने आए जबकि 175 लोगों की संक्रमण से मौत हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\