देश की खबरें | सौमित्र चटर्जी की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा : चिकित्सक
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 18 अक्टूबर दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है और वह थोड़ा बहुत बोल रहे हैं व आंखें खोल रहे हैं। चिकित्सकों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चटर्जी (85) का ऑक्सीजन स्तर स्थिर बना हुआ है, शरीर के विभिन्न अंग सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं और सेहत संबंधी अन्य मानक भी ठीक हैं।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- सीएम हर रोज मेरे और बीजेपी के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

चटर्जी का इलाज कर रही टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर अरिंदम कार ने कहा, ''उनका ऑक्सीजन का स्तर बना हुआ है इसलिए ऊपर से ऑक्सीजन देने की जरूरत कम हुई है।’’

कार ने कहा कि चटर्जी अभी पूरी तरह से होश में नहीं हैं और बस यही चिंता का एक विषय है।

यह भी पढ़े | COVID-19 Sputnik V vaccine’s Clinical Trials In India: रूस की COVID-19 स्पुतनिक वी वैक्सीन का भारत में होगा ट्रायल, अप्रूवल के बाद 100 मिलियन डोसेज भारत में होंगे उपलब्ध.

उन्होंने कहा, ‘‘वह पूरी तरह से होश में नहीं हैं। वह अपनी आंखें खोल पा रहे हैं। थोड़ा बहुत बोल रहे हैं और लोगों की आवाजों को पहचान पा रहे हैं। हालांकि उनकी आयु तथा अन्य रोगों से उनके ग्रसित होने के कारण कुछ चिंताएं हैं।''

उन्होंने कहा कि चटर्जी को बुखार नहीं है तथा शनिवार को उन्होंने अपनी बेटी से बात भी की।

चटर्जी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद छह अक्टूबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ‘आईटीयू’ ले जाया गया। बुधवार को उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई थी, यानी वह संक्रमित नहीं थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिये गैर-कोविड ‘आईटीयू’ में भर्ती कराया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)