जरुरी जानकारी | सोना कॉमस्टार के शेयरधारकों ने संजय कपूर की पत्नी को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड के शेयरधारकों ने आवश्यक बहुमत के साथ प्रिया सचदेव कपूर को कंपनी का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
नयी दिल्ली, 26 जुलाई वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड के शेयरधारकों ने आवश्यक बहुमत के साथ प्रिया सचदेव कपूर को कंपनी का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि शेयरधारकों ने 25 जुलाई को हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में पूर्व चेयरमैन संजय कपूर की पत्नी प्रिया की नियुक्ति को मंजूरी दी।
प्रिया को 23 जून, 2025 से गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।
सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय निधन हो गया था।
उनके निधन के बाद, कंपनी के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से 23 जून, 2025 को जेफरी मार्क ओवरली को चेयरमैन नियुक्त किया।
संजय की मां और सोना समूह की पूर्व चेयरपर्सन रानी कपूर ने 24 जुलाई को निदेशक मंडल को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि जहां परिवार पिछले महीने संजय की मृत्यु पर शोक मना रहा था, तो वहीं कुछ लोगों ने नियंत्रण छीनने और पारिवारिक विरासत हड़पने के लिए इसे उपयुक्त समय के रूप में चुना।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)