देश की खबरें | कोविड-19 से संक्रमित मां को ठीक होने के बाद साथ रखने से बेटे ने किया इनकार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना के निजामाबाद में कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने के बाद 65 वर्षीय एक महिला को कथित तौर पर उसके बेटे ने साथ रखने ने इनकार कर दिया और सोमवार को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद साथ रखने को तैयार हुआ।
हैदराबाद, 21 सितंबर तेलंगाना के निजामाबाद में कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने के बाद 65 वर्षीय एक महिला को कथित तौर पर उसके बेटे ने साथ रखने ने इनकार कर दिया और सोमवार को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद साथ रखने को तैयार हुआ।
पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने दूसरी महिला से शादी करने के बाद उसे छोड़ दिया था और वह बेटे के साथ रहती थी।
हालांकि, महिला और उसकी पुत्रवधु की आपस में नहीं बनती थी और लगभग एक साल पहले उसे वृद्धाश्रम में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रही महिला और अन्य वरिष्ठ नागरिकों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई और इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
वृद्धाश्रम में महिला के अस्थायी रूप से रहने की व्यवस्था नहीं हो पायी और वह रहने के लिए अपने बेटे के घर आ गई।
हालांकि, उनकी बहू को कथित तौर पर महिला के आने की जानकारी थी लेकिन फिर भी दंपति घर बंद कर हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।
बिना किसी विकल्प के बुजुर्ग महिला पिछले तीन दिनों से घर के बाहर रही और कुछ लोगों के दिए भोजन से गुजारा किया।
मामले के बारे में पता चलने के बाद, पुलिस और अन्य अधिकारियों ने सोमवार को उस व्यक्ति से बातचीत की जिसके बाद वह मां को साथ रखने को तैयार हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)