रात नौ बजे तक की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल शनिवार रात नौ बजे तक की विभिन्न फाइलों से जारी कुछ प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं :

दि62 वायरस लॉकडाउन लीड सरकार

सरकार लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाने के सुझाव पर कर रही विचार, मोदी ने कहा: ध्यान ‘जान भी, जहान भी’ पर हो

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार कोविड-19 के कारण लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ाने के ज्यादातर राज्यों के अनुरोध पर विचार कर रही है।

दि60 लॉकडाउन मोदी बयान

लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर राज्यों में आम सहमति है : प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब तक उठाए गए कदमों का प्रभाव तय करने की खातिर अगले तीन-चार हफ्ते बेहद जटिल हैं और राज्यों से लॉकडाउन उल्लंघन पर रोक लगाने और सामाजिक दूरी के नियम पर अमल सुनिश्चित करने की अपील की ।

दि75 लॉकडाउन गृह मंत्रालय बंगाल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर ऐतराज जताया

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन में ‘क्रमिक छूट’ दिये जाने पर आपत्ति जताई है और कहा कि राज्य में गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुलने दी गयी तथा पुलिस ने धार्मिक कार्यक्रमों की भी इजाजत दी।

दि47 लॉकडाउन मोदी लीड केजरीवाल

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला किया है : केजरीवाल

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक के बाद शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने का सही फैसला किया है ।

प्रादे141 महाराष्ट्र लॉकडाउन लीड ठाकरे

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला, नहीं था कोई अन्य विकल्प: उद्धव

मुम्बई, महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया। उससे कुछ ही घंटे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलायी गयी बैठक में मुम्बई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया।

दि83 वायरस रेल पृथक इकाई

रेलवे ने पांच हजार डिब्बों को पृथक वार्ड में तब्दील किया, सरकार के निर्देश का इंतजार

नयी दिल्ली, रेलवे ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए 5000 डिब्बों को पृथक वार्ड में तब्दील किया है और स्वास्थ्य मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया जा सकता है। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी।

प्रादे87 महाराष्ट्र लॉकडाउन लीड पार्षद

लॉकडाउन के दौरान जन्मदिन की पार्टी मना रहे पार्षद समेत 11 गिरफ्तार

ठाणे, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पनवेल में लॉकडाउन के बावजूद जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए एक जगह एकत्र होने के चलते भाजपा के पार्षद और दस अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार देर रात की है। हालांकि, बाद में सभी जमानत पर रिहा कर दिए गए।

प्रादे70 मप्र लीड संयंत्र हादसा

मप्र में निजी क्षेत्र के बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटा, छह लोग बहे

सिंगरौली (मप्र), जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हर्रहवा गांव में निजी कंपनी के कोयला बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटने से छह लोग बह गए। बहे लोगों में से अब तक एक बालक और एक युवक का शव मिला है।

वि43 वायरस विश्व मृतक संख्या

कोरोना वायरस महामारी: विश्व में 1,03,141 लोगों की मौत

पेरिस, कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। यह शनिवार को बढ़ कर 1,03,141 हो गई।

वि44 वायरस लीड पाकिस्तान

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 4,892 हुए,चीन भेज रहा है अतिरिक्त चिकित्सा सहायता

इस्लामाबाद, पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 4,892 हो गए हैं। ऐसे में चीन महामारी से निजात पाने के लिए अपने मित्र देश को और चिकित्सा सहायता भेज रहा है। देश में अब तक संक्रमण से 71 लोगों की मौत हो चुकी है।

अर्थ18 वायरस एलआईसी प्रीमियम

एलआईसी ने मार्च, अप्रैल के प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया

मुंबई, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मार्च और अप्रैल के प्रीमियम भुगतान के लिए पॉलिसीधारकों को 30 दिन का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है।

खेल17 खेल श्रीकांत धोनी

अगर आईपीएल नहीं होता तो धोनी के पास वापसी का मौका भी बहुत कम हो जायेगा : श्रीकांत

मुंबई, पूर्व मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत ने शनिवार को कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां चरण आयोजित नहीं हो पाया तो अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी का भारत की टी20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका भी बहुत कम हो जायेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\