राजकोट, तीन मार्च सलामी बल्लेबाज यश दुबे के नाबाद 105 रन की मदद से मध्यप्रदेश ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए लीग मैच के पहले दिन दो विकेट पर 218 रन बना लिये ।
सौराष्ट्र क्रिकेट मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश के सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (23) और दुबे ने पहले विकेट के लिये 62 रन जोड़े ।
जलज सक्सेना ने मंत्री को आउट किया जबकि बायें हाथ के गेंदबाज सिजोमोन जोसेफ ने शुभम शर्मा (11) को रवाना किया । दो विकेट गिरने के बावजूद दुबे की एकाग्रता भंग नहीं हुई । उन्होंने 264 गेंद की अपनी नाबाद पारी में 15 चौके लगाये । रजत पाटीदार (नाबाद 75) ने उनका बखूबी साथ निभाया और दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 130 रन जोड़ लिये हैं ।
इंदौर में जन्मे पाटीदार ने अपनी पारी में 13 चौके लगाये ।
केरल के लिये जलज सक्सेना और जोसेफ ने एक एक विकेट लिया ।
एक अन्य मैच में गुजरात ने मेघालय के खिलाफ तीन विकेट पर 303 रन बनाये । भार्गव मेराइ ने नाबाद 103 रन बनाये जबकि हेत पटेल ने नाबाद 91 रन बनाये ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)