खेल की खबरें | दुबे के शतक से मध्यप्रदेश की ठोस शुरूआत

राजकोट, तीन मार्च सलामी बल्लेबाज यश दुबे के नाबाद 105 रन की मदद से मध्यप्रदेश ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए लीग मैच के पहले दिन दो विकेट पर 218 रन बना लिये ।

सौराष्ट्र क्रिकेट मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश के सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (23) और दुबे ने पहले विकेट के लिये 62 रन जोड़े ।

जलज सक्सेना ने मंत्री को आउट किया जबकि बायें हाथ के गेंदबाज सिजोमोन जोसेफ ने शुभम शर्मा (11) को रवाना किया । दो विकेट गिरने के बावजूद दुबे की एकाग्रता भंग नहीं हुई । उन्होंने 264 गेंद की अपनी नाबाद पारी में 15 चौके लगाये । रजत पाटीदार (नाबाद 75) ने उनका बखूबी साथ निभाया और दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 130 रन जोड़ लिये हैं ।

इंदौर में जन्मे पाटीदार ने अपनी पारी में 13 चौके लगाये ।

केरल के लिये जलज सक्सेना और जोसेफ ने एक एक विकेट लिया ।

एक अन्य मैच में गुजरात ने मेघालय के खिलाफ तीन विकेट पर 303 रन बनाये । भार्गव मेराइ ने नाबाद 103 रन बनाये जबकि हेत पटेल ने नाबाद 91 रन बनाये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)