बांदा जिले में तैनात सिपाही ने फंदे से लटककर आत्महत्या की

बांदा जिले के कमासिन थाने में तैनात एक सिपाही ने शनिवार को फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

बांदा (उप्र), 30 जुलाई : बांदा जिले के कमासिन थाने में तैनात एक सिपाही ने शनिवार को फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि कमासिन थाने में तैनात सिपाही राघवेन्द्र प्रताप (24) का शव शनिवार सुबह उनके किराए के कमरे की दीवार से लटका पाया गया.

उन्होंने बताया कि जून माह में उनकी तैनाती हुई थी और वह 28 जुलाई को छुट्टी के बाद थाने में ड्यूटी पर आए थे. सीओ ने बताया कि सिपाही झांसी जिले के निवासी थे और प्रतीत होता है कि उन्होंने गृहकलह से आजिज आकर आत्महत्या की. यह भी पढ़ें : जावेद अख्तर मानहानि मामला: कंगना रनौत ने अदालत से उनकी बहन का बयान दर्ज करने का आग्रह किया

शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है, परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम होगा.

Share Now

\