देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बिजली गिरने से सैनिक की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आकाशीय बिजली गिरने से एक सैनिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

श्रीनगर, 12 जून जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आकाशीय बिजली गिरने से एक सैनिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि राइफलमैन लोकेंद्र सिंह (30) की तैनाती उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में एलओसी की अग्रिम चौकी पर थी।

प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार की रात सवा 10 बजे निगरानी चौकी से जब सिंह दुश्मनों पर नजर रख रहे थे, तभी बिजली की चपेट में आ गए।

अधिकारी ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल सिंह को चौकी पर ही प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें रात 11बजकर 45 मिनट पर मृत घोषित कर दिया।

इस बीच सेना ने रविवार को राइफलमैन को श्रद्धांजलि दी। प्रवक्ता ने कहा कि बीबी छावनी में चिनार कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला और सभी रैंक के जवानों ने देश की ओर से सैनिक को श्रद्धांजलि दी।

सिंह वर्ष 2011 में सेना में शामिल हुए थे और उत्तर प्रदेश में आगरा की बाह तहसील के भदरौली गांव के निवासी थे। प्रवक्ता ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राइफलमैन लोकेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान ले जाया जा रहा है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\