देश की खबरें | क्रिकेटर से मारपीट के आरोपी उत्तराखंड क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों की तलाश में एसओजी की टीम गठित

देहरादून, 24 जून एक युवा क्रिकेटर के साथ कथित तौर पर मारपीट करने तथा उसे धमकाने के आरोपी उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव महिम वर्मा समेत उसके सात पदाधिकारियों का पता लगाने के लिए स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) की एक टीम गठित की गयी है।

इस बीच, गिरफ्तारी से बचने के लिए वर्मा ने शुक्रवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अदालत के सूत्रों ने बताया कि उनकी अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई की संभावना है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि मामले के संबंध में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और उनका पता-ठिकाना ढूंढ़ने में विवेचना अधिकारी की सहायता के लिए एसओजी की एक टीम गठित की गयी है।

प्रदेश क्रिकेट संघ से जुडे लोगों में वर्मा के अलावा, टीम प्रशिक्षक मनीष झा, पीयूष कुमार रघुवंशी, नवनीत मिश्रा, सत्यम शर्मा, संजय गुसाईं और पारूल शामिल हैं, जिनके खिलाफ 21 वर्षीय क्रिकेट आर्य सेठी को कथित तौर मारने, उससे जबरन वसूली करने तथा धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह कथित घटना पिछले साल दिसंबर की बताई जा रही है। क्रिकेटर के पिता वीरेंद्र सेठी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार उनका पुत्र राजकोट में विजय हजारे टूर्नामेंट में खेल रहा था और उसी दौरान यह घटना हुई।

शिकायत में क्रिकेटर के पिता ने दावा किया कि क्रिकेट संघ के सचिव वर्मा तक जब यह मामला पहुंचा तो उन्होंने सुलह की बजाय झा, मिश्रा और रघुवंशी से बात की और उसके बाद उनके पुत्र को ‘गोली मारने’ की धमकी दी।

क्रिकेटर के पिता इस मुददे को लेकर वर्मा से मिले और उनसे अपने पुत्र के करियर को लेकर बात की। इस पर उन्होंने उनसे 10 लाख रुपये की मांग की और पैसे न देने की स्थिति में उन्हें जान से मारने और उनके पुत्र का करियर बर्बाद करने की धमकी दी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)