देश की खबरें | कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग और पहलगाम के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुयी। मौसम विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी।

श्रीनगर, 30 मार्च जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग और पहलगाम के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुयी। मौसम विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के लोकप्रिय स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग सहित कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में रात के समय हिमपात हुआ।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम में लगभग तीन इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज समेत कुछ अन्य इलाकों में भी बर्फबारी हुई।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में श्रीनगर-लेह राजमार्ग के किनारे द्रास शहर में भी बर्फबारी देखने को मिली।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में सुबह तक बारिश जारी रही।

मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी (ऊंचाई वाले इलाके), रात के समय अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी के साथ ही सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे।

उन्होंने बताया कि रविवार को कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है, जिसके बाद पांच अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रह सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\