स्मृति मंधाना का सबसे तेज शतक, प्रतिका का पहला सैकड़ा, भारत के पांच विकेट पर 435 रन

स्मृति मंधाना के सबसे तेज शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनने और प्रतिका रावल के पहले सैकड़े की मदद से भारत ने बुधवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट पर 435 रन बनाए.

Smriti Mandhana (Photo: @BCCIWomen)

राजकोट, 15 जनवरी : स्मृति मंधाना के सबसे तेज शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनने और प्रतिका रावल के पहले सैकड़े की मदद से भारत ने बुधवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट पर 435 रन बनाए. यह भारत का 50 ओवर के प्रारूप में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. कार्यवाहक कप्तान स्मृति ने सिर्फ 70 गेंद पर 135 रन (80 गेंद) बनाए जो उनका 10वां वनडे शतक है. इस तरह भारतीय महिला टीम पहली बार 400 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही. इससे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ एलीट सूची में शामिल होने में कामयाब रही.

यह महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथा सर्वोच्च स्कोर भी है. अपनी इस शानदारी पारी की मदद से स्मृति ने हरमनप्रीत कौर के पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंद पर बनाए गए शतक को भी पीछे छोड़ दिया. स्मृति ने 39 गेंद में अपना 31वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने हवाई शॉट लगाने से भी गुरेज नहीं किया. उनकी पारी में सात छक्के और 12 चौके जड़े थे. वहीं रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाली दिल्ली की क्रिकेटर प्रतिका ने अपनी कप्तान का पूरा साथ निभाते हुए शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी छठी ही पारी में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर इस मैच को और भी खास बना दिया. उन्होंने 129 गेंद में 154 रन बनाए. यह भी पढ़ें :जोकोविच ने सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम मैच खेलने का नया रिकॉर्ड बनाया, ओसाका तीसरे दौर में

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली श्रृंखला में पदार्पण करने वाली 24 वर्षीय खिलाड़ी ने चार पारियों में तीन अर्धशतक जड़े थे. इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 100 गेंद में शतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया. प्रतिका ने धैर्य और आक्रामकता का सही मेल दिखाया और अपनी पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्का जड़ा. दोनों के बीच 233 रन की साझेदारी से यह जोड़ी महिला वनडे में 200 रन की भागीदारी करने वाली चौथी भारतीय जोड़ी बन गई. पिछली बार दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 320 रन की साझेदारी निभाई थी.

यह तीसरा मौका था जब दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने महिला वनडे में शतक जड़े हों. इससे पहले 1999 में रेश्मा गांधी और मिताली राज तथा दीप्ति और राउत ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़े थे. भारतीय जोड़ी ने पावरप्ले के दौरान 90 रन और अगले 10 ओवर में 67 रन जोड़े जिससे स्कोरिंग गति तेज रही. इस तरह दोनों ने पिछली छह पारियों में से चौथी बार 100 रन की भागीदारी बनाई. स्मृति ने कैलेंडर वर्ष का अपना पहला शतक अर्लेन कैली की गेंद पर शानदार ड्राइव के साथ पूरा किया. स्मृति ने इसी गेंदबाज के ओवर में लगातार दो छक्के जड़े. तीसरे नंबर पर उतारी गईं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी फॉर्म में वापसी की और 37 गेंद में अर्धशतक बनाया. यह वनडे में उनका पांचवां अर्धशतक था. आयरलैंड ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन ये सभी भारत की बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करती दिखीं. वहीं खराब क्षेत्ररक्षण ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी.

Share Now

संबंधित खबरें

India Women Beat Ireland Women, 3rd ODI Match Full Highlights: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 304 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा; यहां देखें IND W बनाम IRE W मैच का पूरा हाइलाइट्स

Smriti Mandhana New Milestone: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, तीसरे मुकाबले में बना दिए 2 ऐतिहासिक कीर्तिमान, वनडे क्रिकेट इतिहास में किया अनोखा कारनामा

India Women Beat Ireland Women, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 304 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें IND W बनाम IRE W मैच का स्कोरकार्ड

India Women vs Ireland Women, 3rd ODI Match: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार वनडे इतिहास में बनाए 400 रन; लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

\