इंदौर में भूकंप के मामूली झटके, अचानक रसोई के बर्तन गिरने से उड़ी लोगों की नींद
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इनसे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
इंदौर, 30 जुलाई : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इनसे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह चंदेल ने बताया कि इंदौर जिले में शनिवार सुबह 06:30 बजे भूकंप आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई.
उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र इंदौर जिले के बोरखेड़ी, नावदापंथ, उमरिया और हरण्याखेड़ी गांवों के आस-पास जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था. जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि भूकंप से जिले में जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है. यह भी पढ़ें : कल्लाकुरिची हिंसा: दंगाइयों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित
अधिकारियों ने बताया कि इंदौर शहर के राजेंद्र नगर क्षेत्र के कई लोगों ने भूकंप से उनके घर के दरवाजे-खिड़की हिलने और रसोईघर के बर्तन गिरने की बात कही है. उन्होंने बताया कि भूकंप से सहमे कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.