खेल की खबरें | साठ बरस के हुए माराडोना , इंग्लैंड के खिलाफ एक और गोल करने की ख्वाहिश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर ने 1986 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में बायें हाथ से गोल किया था जो सबसे मशहूर भी रहा और बदनाम भी जिसे ‘ हैंड आफ गॉड’ कहा गया ।

अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर ने 1986 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में बायें हाथ से गोल किया था जो सबसे मशहूर भी रहा और बदनाम भी जिसे ‘ हैंड आफ गॉड’ कहा गया ।

माराडोना ने फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मेरा सपना इंग्लैंड के खिलाफ एक और गोल करने का है ।इस बार दाहिने हाथ से ।’’

यह भी पढ़े | KXIP vs RR 50th IPL Match 2020: जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बेन स्टोक्स ने मंदीप सिंह का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, साथी खिलाड़ी भी देखकर रह गए हैरान.

हाल ही में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये माराडोना पृथकवास में है ।

इंग्लैंड के खिलाफ माराडोना ने वह गोल किया , तब वह 26 वर्ष के थे । अर्जेंटीना ने वह मैच 2 . 1 से जीता और विश्व कप भी अपने नाम किया । चार साल बाद इटली में विश्व कप फाइनल में टीम पश्चिम जर्मनी से हार गई ।

यह भी पढ़े | IPL 2020: शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ.

माराडोना के जन्मदिन के मौके पर रेडक्रॉस ने उनकी 10 शर्ट चैरिटी के लिये नीलाम करने की घोषणा की ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\