विदेश की खबरें | पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में छह सैनिक मारे गए: पुलिस
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पेशावर, नौ जून पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को हुए आतंकवादी हमले में एक कैप्टन समेत कम से कम छह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों का काफिला प्रांत के कच्ची कमर, सरबंद पोस्ट लक्की मरवात की ओर बढ़ रहा था। उसी दौरान आतंकवादियों ने काफिले पर हमला कर दिया।

पहले आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट किया और बाद में काफिले पर गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया, "हमले में एक कैप्टन समेत कुल छह सैनिक शहीद हो गए। आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट किया और बाद में काफिले पर गोलीबारी की।"

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार लक्की मरवात तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों का गढ़ है।

विस्फोट के बाद सैनिक घटनास्थल पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)