जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ग्रेनेड हमले में छह घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें कम से कम छह आम नागरिक घायल हो गए.

जम्मू-कश्मीर (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 2 जनवरी : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें कम से कम छह आम नागरिक घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले में त्राल बस स्टैंड पर सुरक्षा कर्मियों की ओर ग्रेनेड फेंका था. ग्रेनेड निशाने पर नहीं लगा तथा बाजार में फट गया. इसकी चपेट में आकर कम से कम छह आम नागरिक घायल हो गए. यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर सरकार ने बढ़ाए गए COVID-19 प्रतिबंध, नए दिशानिर्देश के तहत सभी स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान जनवरी तक बंद

अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Share Now

\