देश की खबरें | 19 वर्ष पुराने हत्या के मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत छह बरी

धनबाद, चार फरवरी धनबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने शुक्रवार को कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह की हत्या के 19 साल पुराने मामले में कांग्रेस के नेताओं रणविजय सिंह एवं संतोष सिंह समेत छह लोगों को संदेह के आधार पर बरी कर दिया जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने सीबीआई द्वारा इस मामले में जानबूझ कर उन्हें फंसाये जाने का आरोप लगाया।

धनबाद की रजनीकांत पाठक की विशेष सीबीआई अदालत ने हत्या के इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह एवं अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्य संतोष सिंह समेत छह लोगों को बरी कर दिया।

सीबीआई की विशेष अदालत ने 19 वर्षों की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद रणविजय सिंह, संतोष सिंह, सरायढेला पुलिस थाने के तत्कालीन प्रभारी एमपी खरवार, अयूब खान, अशरफ अली एवं हीरा खान को हत्या के इस मामले में बरी कर दिया।

इस मामले में दो अन्य अभियुक्तों तत्कालीन जिला कांग्रेस समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह एवं कश्मीरा खान की मामले की सुनवाई के दौरान मौत हो गयी।

कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह को तीन अक्टूबर, 2003 को उनके बीएम अग्रवाल कालोनी स्थित आवास के निकट गोली मारी गयी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी।

पुलिस ने रामाधीर सिंह एवं झरिया के छह बार विधायक रहे सूरजदेव सिंह के पुत्र राजीव रंजन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। लेकिन बाद में यह मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया जिसने रामाधीर सिंह एवं राजीवरंजन सिंह को क्लीन चिट दे दी।

सीबीआई ने इस मामले में सरायढेला पुलिस थाने के तत्कालीन प्रभारी एमपी खरवार समेत आठ लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था जिन्हें आज सीबीआई की विशेष अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में संदेह के आधार पर बरी कर दिया।

, सं, इन्दु

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)