शिमला, 25 सितंबर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में ‘क्रिप्टोकरेंसी’ से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों की जांच के लिए उत्तरी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक धुल्लर की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया जाएगा।
निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित धोखाधड़ी की 56 शिकायतें प्राप्त हुई हैं और राज्य में पिछले दो वर्ष में छह प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं।
इन मामलों में हिमाचल प्रदेश के तीन और पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के मामले सिर्फ हिमाचल प्रदेश तक सीमित नहीं हैं बल्कि इस तरह के मामले पूरे देश में दर्ज किए गए हैं।
निर्दलीय विधायक सिंह ने सदन में कहा कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है और कांगड़ा व हमीरपुर जिले के लोगों को इन धोखाधड़ी के मामलों में 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
उन्होंने दावा किया कि ठगी करने वाले आठ से नौ महीने में रकम को दोगुना करने का वादा कर लोगों को लुभाते हैं और फिर उन्हें ठग लेते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY