विदेश की खबरें | यमन के मिसाइल हमले के बाद इजराइल में बज उठे सायरन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यरुशलम में सायरन बजने के तुरंत बाद कई धमाकों की आवाज सुनी गई। हालांकि, किसी के घायल होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

यरुशलम में सायरन बजने के तुरंत बाद कई धमाकों की आवाज सुनी गई। हालांकि, किसी के घायल होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास के साथ इजराइल के संघर्ष विराम के खत्म होने के बाद यमन के हूती विद्रोहियों ने इस सप्ताह मिसाइल हमले फिर से शुरू कर दिए हैं।

पुलिस ने सुबह चार बजे हुए हमले के बाद मध्य इजराइल में भी सायरन बजने की सूचना दी।

एमएडीए बचाव सेवा ने बताया कि उसे किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

इजराइल ने बुधवार को कहा कि उसके सैनिकों ने गाजा को विभाजित करने वाले गलियारे के एक हिस्से पर फिर से नियंत्रण पा लिया है और इजराइली रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि जब तक हमास बंधकों को रिहा नहीं कर देता और क्षेत्र पर नियंत्रण नहीं छोड़ देता, तब तक हमले तेज होते रहेंगे।

हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कानोऊ ने कहा कि गाजा में इजराइली सेना की कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इजराइल संघर्ष विराम समझौते से पीछे हट गया है। मंगलवार की घटना के बाद से हमास ने हवाई हमलों की कोई सूचना नहीं दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\