विदेश की खबरें | कोविड-19 के प्रभावी, सुरक्षित टीके तक पहुंच के लिए सिंगापुर उठा रहा कदम
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 का टीका तैयार करने में वैश्विक स्तर पर हो रही प्रगति पर वह ‘‘करीबी नजर’’ रखे हुए है। यह सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं कि प्रभावी और सुरक्षित टीका तैयार होने पर देश तक उसकी पहुंच हो।
सिंगापुर, पांच सितंबर सिंगापुर ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 का टीका तैयार करने में वैश्विक स्तर पर हो रही प्रगति पर वह ‘‘करीबी नजर’’ रखे हुए है। यह सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं कि प्रभावी और सुरक्षित टीका तैयार होने पर देश तक उसकी पहुंच हो।
स्वास्थ्य मंत्री गैन किम योंग ने संसद को बताया कि कोविड-19 का टीका उपलब्ध हो जाने पर सिंगापुर सबसे पहले ऐसे लोगों को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाएगा जिन्हें संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है ।
सिंगापुर में कोविड-19 के कुछ नए मामले उन स्थानों से आए हैं जिन्हें पिछले हफ्तों में संक्रमण मुक्त घोषित किया गया था।
देश में शनिवार को कोविड-19 के 34 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 56,982 हो गयी ।
यह भी पढ़े | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने PM नरेंद्र मोदी का समर्थन लेने का किया एलान.
कोविड-19 के 146 मरीजों को शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने के साथ ही कुल मिलाकर 56,156 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं ।
फिलहाल, अस्पतालों में 51 मरीज भर्ती हैं जबकि हल्के लक्षण वाले 696 लोगों का उपचार सामुदायिक केंद्रों में चल रहा है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)