विदेश की खबरें | सिंगापुर ने फाइजर-बायोटेक के कोविड-19 टीके को मंजूरी दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर ने अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर तथा जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके को मंजूरी दे दी है। देश के प्रधानमंत्री ली शेन लांग ने सोमवार को इस बाबत घोषणा की और बताया कि टीके के पहली खेप इस महीने के अंत तक मिल जाएगी।

सिंगापुर, 14 दिसंबर सिंगापुर ने अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर तथा जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके को मंजूरी दे दी है। देश के प्रधानमंत्री ली शेन लांग ने सोमवार को इस बाबत घोषणा की और बताया कि टीके के पहली खेप इस महीने के अंत तक मिल जाएगी।

सिंगापुर में कोविड-19 की स्थिति के बारे में ली ने टेलीविजन पर दिए संदेश में कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्राधिकार ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और क्लिनिकल परीक्षण के आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद फाइजर-बायोएनटेक के टीके को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़े | वेनेजुएला ने की नाव पलटने की घटना में 14 लोगों की मौत की पुष्टि.

चैनल न्यूज एशिया के मुताबिक ली ने यह भी बताया कि आगामी महीनों में इस महामारी से बचाव के लिए अन्य टीके भी आने की संभावना है और यदि सबकुछ योजनानुसार चलता है तो अगले वर्ष की तीसरी तिमाही तक देश में ‘सभी के लिए पर्याप्त टीके’ होंगे।

प्रधानमंत्री ली ने कहा, ‘‘टीकाकरण करवाने के इच्छुक हर व्यक्ति को अगले साल के अंत तक यह मिल जाना चाहिए।’’

यह भी पढ़े | Washington: छह साल के बच्चे ने मां के खाते से iPad पर 11 लाख रुपये किए खर्च, Apple ने पैसे वापस देने से किया मना.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिकित्सकों और विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है जो टीकाकरण संबंधी रणनीति के बारे में सुझाव देगी। ली ने यह भी बताया कि पैनल ने यह प्रस्ताव भी दिया है कि पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण होना चाहिए हालांकि इसे स्वैच्छिक रखा जाए।

प्रधानमंत्री ली ने कहा कि सिंगापुर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण नि:शुल्क होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\