देश की खबरें | सिक्किम शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक रहेंगे बंदःमंत्री
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गंगटोक, 26 जुलाई सिक्किम सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षण संस्थानों के बंद रहने की मियाद 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है।

इससे पहले, सरकार ने कहा था कि मार्च में राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने के बाद से बंद शिक्षण संस्थान तीन अगस्त से खुल जाएंगे।

यह भी पढ़े | स्वास्थ्‍य विशेषज्ञों का दावा, कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को दोबोरा हो सकता है संक्रमण.

शिक्षा मंत्री के एन लेपचा ने कहा कि शिक्षक ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार के लिए छात्रों की सेहत और सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है, लेकिन शिक्षा पर समान ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत बोले- खतरे में डेमोक्रेसी, कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में सरकार गिराने में जुटा केंद्र.

लेपचा ने कहा कि सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। स्थिति की उचित समय पर समीक्षा की जाएगी।

इससे पहले सरकार ने राज्यव्यापी लॉकडाउन को एक अगस्त तक बढ़ा दिया। इसे रविवार को खत्म होना था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)