नयी दिल्ली, 27 नवंबर एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सिफत कौर समरा ने सोमवार को यहां 66वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल कर अपना दबदबा कायम किया।
भारत की ‘थ्री पोजिशंस ’ की इस शीर्ष निशानेबाज ने 627.3 अंक बनाये । वह ओडिशा की श्रियंका साडंगी (624.7) से आगे रहीं। राजस्थान की मानिनी कौशिक तीसरे स्थान पर रहीं।
सिफत ने अंजुम मौदगिल और वंशिका शाही के साथ मिलकर पंजाब के लिए टीम स्पर्धा का भी स्वर्ण पदक जीता।
पैरा राष्ट्रीय निशानेबाजी में हरियाणा के दीपक सैनी ने 602.7 के स्कोर के साथ 50 मीटर राइफल प्रोन मिश्रित (एसएच1) सीनियर का खिताब जीता। दिल्ली के नरेश कुमार शर्मा 598.2 के साथ दूसरे जबकि महाराष्ट्र के स्वरूप उन्हालकर 592.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इस बीच भोपाल में आयोजित हो रहे पिस्टल स्पर्धाओं में शिव नरवाल ने जूनियर पुरुष 25 मीटर प्रतियोगिता में 590 के स्कोर के साथ एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल में पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने जीत हासिल की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)