देश की खबरें | शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लगाया आरोप, बंगाल सरकार केंद्रीय धन का दुरुपयोग कर रही

कोलकाता, छह अगस्त पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि राज्य सरकार आवास और ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं के तहत मिले केंद्रीय धन का दुरुपयोग कर रही है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद यह पत्र लिखा गया। ममता ने प्रधानमंत्री से केंद्रीय धन को तत्काल जारी करने की मांग की थी।

अधिकारी ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘पश्चिम बंगाल के लोग केंद्र सरकार के धन की हेराफेरी से परेशान और थके हुए हैं और मैं उनकी ओर से आपको बताना चाहता हूं कि उचित नियंत्रण और संतुलन होना चाहिए और अब तक दी गई राशि का हिसाब होना चाहिए।’’

बनर्जी ने शुक्रवार को मोदी से मुलाकात की थी और अपने राज्य से संबंधित कई मुद्दों को उठाया था, जिसमें ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) शामिल है।

बनर्जी ने कहा था कि इन योजनाओं के तहत राज्य को लगभग 17,996.32 करोड़ रुपये की राशि देय है। लेकिन अधिकारी ने पत्र में कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में हर दिन कदाचार की कई घटनाएं सामने आ रही हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अक्सर खबरें सामने आती रहती हैं कि लोक कल्याण के लिए इन योजनाओं के माध्यम से दिए गए धन को ठगने और भ्रष्टाचार के नए-नए तौर-तरीके अपनाए जा रहे हैं।’’

अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी और विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2020 में भाजपा में शामिल हो गए थे। अधिकारी ने दावा किया कि करोड़ों रुपये गबन करने का एक नया तरीका मिल गया है और मनरेगा के कोष का इस्तेमाल पौधे लगाने के लिए किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)