Nagpur: महिला वकील की गाड़ी से टकराई शिवसेना विधायक की कार, दो लोग घायल

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में नागपुर-जबलपुर राजमार्ग पर रामटेक से शिवसेना विधायक आशीष जयसवाल की कार बुधवार को एक महिला वकील की कार से टकरा गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Nagpur: महिला वकील की गाड़ी से टकराई शिवसेना विधायक की कार, दो लोग घायल
Ashish Jaiswal (IMG: TW)

नागपुर, 11 अप्रैल : महाराष्ट्र के नागपुर जिले में नागपुर-जबलपुर राजमार्ग पर रामटेक से शिवसेना विधायक आशीष जयसवाल की कार बुधवार को एक महिला वकील की कार से टकरा गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, हादसे में महिला और उनका कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. कन्हान थाने के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना बुधवार पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे केर्डी बस स्टैंड के निकट हुई. हादसे के वक्त जायसवाल कार में नहीं थे, हालांकि उनका निजी सहायक वाहन के अंदर था, जो बाल-बाल बच गया.

अधिकारियों के मुताबिक, टक्कर उस समय हुई, जब विधायक के चालक मनोज गोतमारे ने मोटरसाइकिल से टक्कर होने से बचने के लिए कार मोड़ी कि तभी उनकी कार सरकारी वकील मनीषा राउत की कार से टकरा गई. अधिकारियों ने बताया गोतमारे भी दुर्घटना में घायल हुआ है. यह भी पढ़ें : Encounter in J-K’s Pulwama: पुलवामा में सेना को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, दूसरा घिरा, पूरा इलाका सील

उन्होंने बताया कि हादसे में राउत और उनका कार चालक मिलिंद डोंगरे दोनों ही गंभीर रूप से घायल हुए और कुछ देर तक कार के अंदर ही फंसे रहे. अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पुलिस ने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Nagpur: महिला वकील की गाड़ी से टकराई शिवसेना विधायक की कार, दो लोग घायल
Ashish Jaiswal (IMG: TW)

नागपुर, 11 अप्रैल : महाराष्ट्र के नागपुर जिले में नागपुर-जबलपुर राजमार्ग पर रामटेक से शिवसेना विधायक आशीष जयसवाल की कार बुधवार को एक महिला वकील की कार से टकरा गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, हादसे में महिला और उनका कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. कन्हान थाने के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना बुधवार पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे केर्डी बस स्टैंड के निकट हुई. हादसे के वक्त जायसवाल कार में नहीं थे, हालांकि उनका निजी सहायक वाहन के अंदर था, जो बाल-बाल बच गया.

अधिकारियों के मुताबिक, टक्कर उस समय हुई, जब विधायक के चालक मनोज गोतमारे ने मोटरसाइकिल से टक्कर होने से बचने के लिए कार मोड़ी कि तभी उनकी कार सरकारी वकील मनीषा राउत की कार से टकरा गई. अधिकारियों ने बताया गोतमारे भी दुर्घटना में घायल हुआ है. यह भी पढ़ें : Encounter in J-K’s Pulwama: पुलवामा में सेना को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, दूसरा घिरा, पूरा इलाका सील

उन्होंने बताया कि हादसे में राउत और उनका कार चालक मिलिंद डोंगरे दोनों ही गंभीर रूप से घायल हुए और कुछ देर तक कार के अंदर ही फंसे रहे. अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पुलिस ने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change