देश की खबरें | शिवकुमार की कर्नाटक सरकार को चुनौती : चुनाव कराएं और लोगों को निर्णय करने दें

बेंगलुरू, 25 जुलाई कर्नाटक में भाजपा सरकार पर बाढ़ की स्थिति से निपटने और पिछले कुछ वर्षों से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने में विफल रहने के आरोप लगाते हुए राज्य कांग्रेस के प्रमुख डी के शिवकुमार ने रविवार को सत्तारूढ़ दल को चुनौती दी कि वह चुनाव करा कर फिर से जनादेश हासिल करे।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘भाजपा के पास राज्य में शासन करने का सम्मान या क्षमता नहीं है, वे नहीं जानते हैं कि लोगों की सेवा कैसे करनी है...जब समस्या है, लोग मर रहे हैं और उनकी संपत्ति नष्ट हो रही है, ऐसे में यह सरकार पूरी तरह विफल रही है। नया प्रशासन देने के लिए चुनाव करा लेते हैं।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों के सामने जाते हैं और उन्हें निर्णय करने देते हैं।’’

केपीसीसी के अध्यक्ष सरकार पर हमला कर रहे थे और पिछले दो वर्षों से बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने में विफलता पर सवाल उठा रहे थे।

मुआवजा देने में राज्य की उपेक्षा करने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री क्यों नहीं आते (राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए), क्या वे (केंद्र) कम से कम राज्य को धन देंगे? ये सांसद (भाजपा के 25 सांसद) जाकर क्यों नहीं पूछते, इन सांसदों को क्या हो गया है?’’

कर्नाटक में लगातार चौथे वर्ष भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति बन गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)