देश की खबरें | शिवसेना (यूबीटी) ने विधानपरिषद सदस्य कायंदे को पार्टी प्रवक्ता के पद से हटाया

मुंबई, 18 जून उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने रविवार को अपनी विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) मनीषा कायंदे को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ को लेकर इसके प्रवक्ता पद से हटा दिया। एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह कार्रवाई तब हुई, जब कायंदे रविवार रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने की तैयारी में हैं।

शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारी ने कहा, ‘‘कायंदे को शिवसेना (यूबीटी) से निष्कासित नहीं किया जा रहा है। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण प्रवक्ता के रूप में हटाया जा रहा है।’’

यदि कायंदे ठाकरे खेमे को छोड़ती हैं, तो यह दो दिन में पार्टी के लिए दूसरा झटका होगा।

गौरतलब है कि शनिवार को पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने ठाकरे नीत गुट से इस्तीफा दे दिया था।

शिवसेना के प्रवक्ता एवं विधायक संजय शिरसाट ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि कायंदे कई अन्य लोगों के साथ मुख्यमंत्री शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगी।

शिरसाट ने शिशिर शिंदे का नाम नहीं लिया लेकिन दावा किया कि कई और नेता मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होंगे।

कायंदे राज्य विधानपरिषद की सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 27 जुलाई, 2024 को समाप्त होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)