देश की खबरें | शिवसेना विधायक ने युवक की पिटाई की, कहा- वह ‘असामाजिक’ गिरोह का हिस्सा था
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में बुलढाणा से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा एक युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी विपक्ष ने कड़ी आलोचना की है। विपक्ष ने दावा किया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होती जा रही है।
मुंबई, दो मार्च महाराष्ट्र में बुलढाणा से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा एक युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी विपक्ष ने कड़ी आलोचना की है। विपक्ष ने दावा किया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होती जा रही है।
गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने युवक की पिटाई इसलिए कि वह एक असामाजिक गिरोह का हिस्सा था और उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि यह घटना 19 फरवरी को शिव जयंती समारोह के दौरान हुई थी।
बुलढाणा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कहा, ‘‘(ऐसा पाया गया कि) युवाओं का एक गिरोह शराब और मादक पदार्थों का सेवन करता है और शिव जयंती और आंबेडकर जयंती जैसे कार्यक्रमों के दौरान लोगों, विशेषकर महिलाओं पर हमला करता है।’’
उन्होंने दावा किया, जब लोगों ने इस अवैध कृत्य को उनके संज्ञान में लाया तो उन्होंने पुलिस को बताया, लेकिन गिरोह ने एक पुलिसकर्मी पर भी हमला कर दिया।
गायकवाड़ ने कहा, ‘‘हमले में पुलिसकर्मी जमीन पर गिर गया, जिसके बाद मैंने हस्तक्षेप किया।’’
वीडियो का हवाला देते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा कि एक युवक पर हमला करने वाला ‘गुंडा’ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट का विधायक है और उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया।
गायकवाड़ का विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है। गायकवाड़ ने पिछले महीने दावा किया था कि उन्होंने 1987 में एक बाघ का शिकार किया था और उसके दांत को अपनी गर्दन पर पहन रखा है, जिसके बाद राज्य के वन विभाग ने उनके पास से संबंधित सामग्री को जब्त कर लिया और उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)