Sanjay Shirsat on Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री शायद नहीं बनेंगे; संजय शिरसाट
महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य की नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभवत: स्वीकार नहीं करेंगे. शिंदे के करीबी संजय शिरसाट ने बृहस्पतिवार को यह बात कही.
मुंबई, 28 नवंबर : महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य की नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभवत: स्वीकार नहीं करेंगे. शिंदे के करीबी संजय शिरसाट ने बृहस्पतिवार को यह बात कही. शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता शिरशाट ने हालांकि कहा कि शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
उन्होंने कहा, “वह शायद उपमुख्यमंत्री नहीं बनना चाहेंगे. मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ऐसा करना सही नहीं है.” उन्होंने कहा कि शिवसेना किसी दूसरे नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए कहेगी. यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने बिजली नेटवर्क को बढ़ाने के लिए बनाई 9.1 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना
हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना और राकांपा की जबरदस्त जीत के बाद इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. शिंदे ने बुधवार को कहा था कि वह भाजपा नेताओं के फैसला को स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि वह सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे. उन्होंने इस बात के जरिए संकेत दिया कि वह मुख्यमंत्री पद की मांग नहीं करेंगे.