देश की खबरें | शिंदे ने सबको असली शिवसेना दिखा दी है: अमित शाह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी को ‘असली शिवसेना’ दिखा दी है।

मुंबई, 20 जून केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी को ‘असली शिवसेना’ दिखा दी है।

बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी जून 2022 में तब विभाजित हो गई, जब शिंदे ने बगावत कर दी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार को गिरा दिया।

तब से दोनों गुट बाल ठाकरे की विरासत पर दावा करते रहे हैं और खुद को ‘‘असली शिवसेना’’ बताते रहे हैं।

शाह ने यहां लॉबी समूह एमएसीसीआईए द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, ‘‘शिंदे ने सभी को दिखा दिया है कि असली शिवसेना कौन है।’’

यह टिप्पणी क्रमशः शिवसेना और शिवसेना (उबाठा) कहे जाने वाले एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुटों द्वारा अविभाजित पार्टी का स्थापना दिवस मनाए जाने के एक दिन बाद आई है।

पिछले साल नवंबर में 288-सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव में शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 57 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि शिवसेना (उबाठा) को केवल 20 सीट ही मिल पाई थीं। छत्तीस सीट पर शिवसेना के उम्मीदवारों ने शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवारों को हराया था।

राज्य भर में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में शिवसेना गुटों के बीच की लड़ाई और भी तीखी होने वाली है, खासकर देश के सबसे अमीर नगर निकाय मुंबई में, जो कई दशकों तक अविभाजित शिवसेना का गढ़ रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\