एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस जीते, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोराट हारे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार (राकांपा) विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. चुनाव लड़ने वाले महायुति के सभी मंत्रियों ने जीत हासिल की है.

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस जीते, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोराट हारे

मुंबई, 23 नवंबर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार (राकांपा) विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. चुनाव लड़ने वाले महायुति के सभी मंत्रियों ने जीत हासिल की है. मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी विजयी हुए.

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और वरुण सरदेसाई मुंबई से जीते. सरदेसाई ने वांद्रे पूर्व सीट से राकांपा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी को हराया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, कांग्रेस के गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे, शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी और मनसे के उम्मीदवार अमित ठाकरे को हार का मुंह देखना पड़ा. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे ने हराया. यह भी पढ़ें : मालगांव सेंट्रल सीट से 162 वोट से जीते एआईएमआईएम के उम्मीदवार, नाना पटोले 208 मतों से विजयी

शरद पवार के पोते एवं राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार को बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अजीत पवार ने हरा दिया. नासिक जिले में निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल शिवसेना उम्मीदवार से हार गए. वह राकांपा छोड़कर नांदगांव सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. पहली बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण ने नांदेड़ जिले की भोकर सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की.


संबंधित खबरें

Ladki Bahin Yojana 16th Installment Update: महाराष्ट्र में ‘लाडकी बहन’ योजना की 16वीं क़िस्त आज हो सकती है जारी? ऐसे चेक करें बैलेंस

Navneet Rana Receives Death Threat: पूर्व सांसद नवनीत राणा को आठ दिनों में दूसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी

Ladki Bahin Yojana e-KYC: ‘लाडकी बहन योजना’ के लिए ई-केवाईसी कैसे करें? स्टेप-बाय-स्टेप जानें आसान तरीका, नहीं तो रूक सकती क़िस्त

Shah Rukh Khan Birthday: सुपरस्टार शाहरुख खान का 60वां जन्मदिन, 'मन्नत' के बाहर प्रशंसकों की बधाई देने के लिए उमड़ी भीड़; VIDEO

\