नयी दिल्ली, 19 जून कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को सोमवार को प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया।
पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, विधान परिषद चुनाव के लिए शेट्टर के अलावा टी कंम्पकनूर और एन एस बोसराजू को भी उम्मीदवार बनाया गया है। विधान परिषद का उपचुनाव 30 जून को होना है।
कर्नाटक के हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शेट्टर को हुबल्ली-धारवाड़ सीट से हार का सामना करना पड़ा था।
शेट्टर विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। बोसराजू प्रदेश सरकार में मंत्री हैं ।
शेट्टर कर्नाटक के एक अनुभवी नेता हैं। वह कित्तूर कर्नाटक क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। भाजपा में रहते हुए उन्होंने मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दीं।
लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शेट्टर 17 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हुए थे।
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)