IND-W vs SA-W OnIy Test 2024: टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, महिला टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए बनाई सबसे बड़ी साझेदारी

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन 292 रन की बड़ी साझेदारी की जो महिला क्रिकेट में पहले विकेट का नया रिकॉर्ड है.

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा( Photo Credit: Twitter/@BCCI)

IND-W vs SA-W OnIy Test 2024: शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन 292 रन की बड़ी साझेदारी की जो महिला क्रिकेट में पहले विकेट का नया रिकॉर्ड है. शेफाली और मंधाना ने इस तरह 2004 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की साजिदा शाह और किरण बलूच की 241 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया.

यह 1987 में वेदरबी में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए एलए रीलर और डीए एनेट्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बीच 309 रन की साझेदारी के बाद महिला टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. शेफाली और मंधाना ने इस तरह 2021 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ 167 रन की अपनी पिछली सर्वश्रेष्ठ साझेदारी में सुधार किया. दोनों ने इसके साथ ही किसी भी विकेट के लिए पिछली सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी को भी पीछे छोड़ दिया, इससे पहले यह रिकॉर्ड  पूनम राउत और थिरुष कामिनी के नाम था जिन्होंने मैसूर में 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 275 की साझेदारी की थी. यह भी पढ़ें:- Shafali Verma Test Double Hundred: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-ऑफ टेस्ट मैच में शेफाली वर्मा ने जड़ा अपना पहला दोहरा शतक, मिताली राज के बाद बनी दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी

इस साझेदारी को डेलमी टकर ने मंधाना को 149 रन पर आउट कर तोड़ा. दूसरे छोर से शेफाली टेस्ट में 150 से अधिक रन बनाने वाली भारत की चौथी खिलाड़ी बन गयी. उनसे पहले मिताली राज, कामिनी और संध्या अग्रवाल ने यह कारनामा किया है. चाय के विश्राम के समय भारत ने 60 ओवर में दो विकेट पर 334 रन बना लिए है. इस समय शेफाली (नाबाद 165) के साथ जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद एक) क्रीज पर मौजूद है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

'2014 167 runs 167 रन 1987 275 292 women's cricket 292 महिला क्रिकेट Australian pair This is the second highest partnership for any wicket in women's test after the run partnership. best partnership Bristol DA Annetts England in Karachi indian Indian pair Kiran Baloch LA Reeler Mandhana 2004 Mysore Pakistan Poonam Raut Record Sajida Shah Shefali Shefali and Mandhana Shefali Verma Smriti Mandhana South Africa Thirush Kamini West Indies Wetherby wicket इंग्लैंड एलए रीलर ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी रन की साझेदारी के बाद महिला टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. कराची में किरण बलूच खेल महिला भारत रिकॉर्ड डीए एनेट्स थिरुष कामिनी दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान पूनम राउत ब्रिस्टल भारतीय भारतीय जोड़ी मंधाना 2004 मैसूर रिकॉर्ड विकेट वेदरबी वेस्टइंडीज शेफाली शेफाली और मंधाना शेफाली वर्मा सर्वश्रेष्ठ साझेदारी साजिदा शाह स्मृति मंधाना

\