देश की खबरें | शर्मा ने केजरीवाल पर फिर साधा निशाना, असम के अत्याधुनिक कैंसर अस्पतालों की जानकारी दी

गुवाहाटी, चार सितंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल को रविवार को लगातार तीसरे दिन ट्विटर पर टैग किया और अत्याधुनिक कैंसर अस्पतालों के निर्माण में अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को टैग करते हुए, शर्मा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों को साझा किया था, जबकि शनिवार को उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार की पहलों को गिनाया था।

शर्मा ने कहा, ‘‘हम इस बात से सहमत हैं कि हम मोहल्ला क्लीनिक नहीं बना सके! हमने इसके बजाय अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने असम के लिए जिन 17 कैंसर अस्पतालों की योजना बनाई है, उनमें से सात तैयार हैं और इस साल दो और तैयार हो जाएंगे।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए और एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए शर्मा ने कहा, “इन चमत्कारिक कार्यों के बारे में जानकारी साझा करना गर्व की बात है।’’

केजरीवाल और शर्मा के बीच पिछले कुछ दिन से ट्विटर पर जुबानी जंग जारी है।

यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि स्कूल बंद करना कोई समाधान नहीं है। उन्होंने खराब परिणामों के कारण असम में कुछ स्कूलों को बंद किए जाने का दावा करने संबंधी एक खबर भी साझा की थी।

शर्मा ने बाद में आम आदमी पार्टी के नेता पर छोटे राज्यों का ‘‘उपहास’’ उड़ाने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के अपने वादे को निभाने में विफल रहने के बाद केजरीवाल दिल्ली की तुलना असम जैसे छोटे राज्य से कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)