देश की खबरें | शरद पवार की पार्टी ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में कराने पर सवाल खड़े किये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि महाविकास आघाडी (एमवीए) इसके लिए तैयार है।

मुंबई, 16 मार्च शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि महाविकास आघाडी (एमवीए) इसके लिए तैयार है।

हालांकि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र-पवार) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र में पांच चरण। आखिर भाजपा ऐसा क्या करने की कोशिश कर रही है? ये डर है या ईवीएम।’’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्वास जताया कि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग 400 से अधिक सीटें जीतेगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘...और लोकतंत्र का त्योहार घोषित हो गया। चार जून 2024 को 400 से अधिक सीटें।’’

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं जो उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट के बाद सबसे अधिक है।

एमवीए में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र-पवार) शामिल हैं। इसका मुकाबला सत्तारूढ़ गठबंधन से है जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार की राकांपा शामिल है।

राउत ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हम केवल इतना चाहते हैं कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\