Congress Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पहुंचने पर शरद पवार कर सकते हैं स्वागत!

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के महाराष्ट्र में प्रवेश करने पर इसका स्वागत कर सकते हैं.

शरद पवार (Photo Credits ANI)

Congress Bharat Jodo Yatra: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के महाराष्ट्र में प्रवेश करने पर इसका स्वागत कर सकते हैं. कांग्रेस से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने यह जानकारी दी है. यह यात्रा नौ नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. सूत्रों ने बताया, ‘‘शरद पवार और उनकी सांसद पुत्री सुप्रिया सुले ने इच्छा जताई है कि वे इस यात्रा का महाराष्ट्र में स्वागत करना चाहते हैं. ऐसे में संभव है कि वे इस यात्रा का स्वागत करें.

राहुल गांधी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने गत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की थी. इन दिनों यात्रा कर्नाटक में है. यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होगा. इस यात्रा में कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. पार्टी ने राहुल समेत उन 119 नेताओं को "भारत यात्री" नाम दिया है, जो पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। कांग्रेस का मानना है कि यह यात्रा उसके लिए संजीवनी का काम करेगी. यह भी पढ़े: Congress Bharat Jodo Yatra: अमित शाह ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर ली चुटकी, कही ये बात- Video

यात्रा के आरंभ होने से पहले कांग्रेस ने सभी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों और संगठनों का आह्वान किया था कि वे इस यात्रा का हिस्सा बनें. इस यात्रा की शुरुआत के मौके पर कन्याकुमारी में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक नेता एमके स्टालिन मौजूद थे। केरल में इस यात्रा में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता शामिल हुए थे,

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक में इस यात्रा में जनता दल (सेक्युलर) के कुछ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\