खेल की खबरें | मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी के चार विकेट, हरियाणा के लिए अंशुल कंबोज चमके
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटककर लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की जिससे बंगाल ने बृहस्पतिवार को यहां होलकर स्टेडियम में ग्रुप सी रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश को 167 रन पर समेट दिया।
इंदौर, 14 नवंबर भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटककर लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की जिससे बंगाल ने बृहस्पतिवार को यहां होलकर स्टेडियम में ग्रुप सी रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश को 167 रन पर समेट दिया।
चोट से उबरने के बाद करीब एक साल बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे शमी ने शुरूआती दिन पहले 10 ओवर में एक भी विकेट नहीं लिया और धीमी शुरूआत की।
लेकिन मध्य प्रदेश की पारी के अंत में उन्होंने लय हासिल की और 19 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट झटके जिसकी मदद से बंगाल ने पहली पारी की बढ़त हासिल की।
सूरज संधू जायसवाल (35 रन देकर दो विकेट) और मोहम्मद कैफ (41 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट प्राप्त किये जबकि रोहित कुमार को एक विकेट मिला।
स्टंप तक बंगाल ने दूसरी पारी में 48 ओवर खेलकर पांच विकेट पर 170 रन बना लिये थे जिससे उनकी कुल बढ़त 231 रन की हो गई।
ऋतिक चटर्जी (33 रन) और ऋद्धिमान साहा (21 रन) क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले सुदीप चटर्जी (40 रन) और सुदीप घरामी (40 रन) ने बंगाल के लिए शीर्ष क्रम पर मजबूत पारियां खेलीं लेकिन अनुभव अग्रवाल (49 रन देकर तीन विकेट) ने तीन विकेट चटाककार वापसी की जिससे बंगाल ने अपनी आधी टीम 36 रन के अंदर गंवा दी।
बंगाल की टीम पहली पारी में 228 रन पर सिमट गई थी। मेहमान टीम को अपनी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जीवंत बनाये रखने के लिए एक जीत की दरकार है।
शमी ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे हैं।
मध्य प्रदेश ने सुबह एक विकेट पर 103 रन से आगे खेलना शुरू किया। जायसवाल ने बीती रात की रजत पाटीदार (41 रन) और सुभ्रांशु सेनापति (47 रन) की जोड़ी को आउट किया।
इसके बाद शमी ने भी विकेट चटकाना शुरू किया। उन्होंने कप्तान शुभम शर्मा (08) को आउट करने के बाद सारांश जैन (07), कुमार कार्तिकेय (09) और कुलवंत खेजरोलिया (शून्य) को आउट कर चार विकेट झटके।
वहीं रोहतक में एक अन्य मैच में हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने घातक स्पैल डालते हुए सभी आठ विकेट अपने नाम किये जिससे केरल की टीम का स्कोर स्टंप तक आठ विकेट पर 285 रन था।
करनाल के 23 साल के कंबोज ने पहले दिन दो विकेट झटके थे। केरल ने दो विकेट पर 138 रन से आगे खेलना शुरू किया और कंबोज ने यही शानदार लय जारी रखते हुए बीती रात के बल्लेबाज अक्षय चंद्रन (59) और सचिन बेबी (52 रन) को आउट किया।
फिर कंबोज ने जलज सक्सेना को अपना शिकार बनाया। हालांकि मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 53 रन की पारी खेलकर कुछ देर तक विकेट नहीं गिरने दिया और सचिन बेबी के साथ 74 रन की भागीदारी निभाई।
लेकिन कंबोज ने इन दोनों के विकेट चटकाने के साथ एम डी निधीश का विकेट झटका जिसके बाद खराब रोशनी के कारण दिन का खेल रोकना पड़ा। शौन रोजर 37 और बासिल थम्पी चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
लखनऊ में पहली पारी में 89 रन पर सिमटी उत्तर प्रदेश ने स्टंप तक कर्नाटक के खिलाफ दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 78 रन बना लिये थे।
कर्नाटक ने कृष्णन श्रीजीत (110 रन) के शतक और यशोवर्धन परंतप (55 रन) के अर्धशतक से पहली पारी में 279 रन बनाकर बढ़त हासिल की।
मोहाली में पंजाब ने सलील अरोड़ा (64 रन) के अर्धशतक से स्टंप तक आठ विकेट पर 262 रन बनाकर बिहार पर 127 रन की बढ़त हासिल कर ली है। बिहार की पहली पारी 135 रन पर सिमट गई थी जिसमें आयुष लोहारूका ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)