देश की खबरें | आंबेडकर के बारे में शाह की टिप्पणी निंदनीय: गहलोत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक कथित टिप्पणी की आलोचना करते हुए उसे ‘‘निंदनीय’’ बताया है।

जयपुर, 18 दिसंबर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक कथित टिप्पणी की आलोचना करते हुए उसे ‘‘निंदनीय’’ बताया है।

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कल राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी निंदनीय है।”

गहलोत के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह की इसी सोच का बार-बार जिक्र करते हैं जिसकी मंशा भारत के संविधान को बदलने की है।

उन्‍होंने पोस्ट में लिखा, “अमित शाह की टिप्पणी भाजपा की संविधान और बाबासाहेब आंबेडकर विरोधी सोच को उजागर करती है इसलिए ही उन्हें बाबासाहेब आंबेडकर का नाम सुनने में भी आपत्ति हो रही है।”

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश जारी किया जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं , ‘‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\