SRK Blockbuster Jawan: रिलीज होते ही छा गया 'जवान’, शाहरुख के ताबड़तोड़ एक्शन को देखकर फैंस में गजब का उत्साह

अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत ‘जवान’ बृहस्पतिवार सुबह श्रीनगर से लेकर चेन्नई तक के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई. थिएटर के बाहर प्रशसंकों ने शाहरूख खान के समर्थन में नारे लगाए और फिल्म के बड़े पोस्टर को फूल मालाओं से सजाया.

Shah Rukh Khan (Photo Credits; Instagram)

Jawan Breaks Records: अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत ‘जवान’ बृहस्पतिवार सुबह श्रीनगर से लेकर चेन्नई तक के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई. शाहरुख खान की जवान को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. फैंस से मिल रहे भर-भरकर प्यार के लिए शाहरुख खान ने सभी को थैंक्यू बोला है. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई है और इसका निर्देशन दक्षिण के फिल्मकार एटली ने किया है. फिल्म की रिलीज़ को लेकर प्रशंसकों में खासा उत्साह है और इस मौके पर उन्होंने ढोल नगाड़ों और पटाखे जलाकर फिल्म की रिलीज़ का जश्न मनाया.

फिल्म जवान की कहानी

फिल्म की शुरुआत एक मनोरंजक ट्रेन अपहरण परिदृश्य से होती है, जहां गंजा सिर वाला शाहरुख जैसा दिखने वाला व्यक्ति अपहरणकर्ता की भूमिका निभाता है. उनकी एकमात्र मांग: 376 रेल यात्रियों की जान के बदले कृषि मंत्री से बातचीत. वह एक अत्यधिक वित्तीय मांग रखता है, जिसे सरकार के लिए मात्र पांच मिनट के भीतर पूरा करना असंभव प्रतीत होता है. लेकिन इस नियंत्रित मेट्रो ट्रेन में बंधकों के बीच काली नाम के एक शक्तिशाली व्यवसायी की बेटी भी है, जिसका किरदार विजय सेतुपति ने निभाया है. अपहर्ता का दिलचस्प तर्क इस बात पर जोर देता है कि अगर सरकार व्यवसायियों का कर्ज माफ कर सकती है, तो वह फंसे हुए रेल यात्रियों को बचाने में भी उनकी सहायता ले सकती है. जैसे-जैसे मनोरंजक कहानी सामने आती है, फिरौती की रकम अंततः 7 लाख किसानों के ऋण की माफी के रूप में सामने आती है. अपहरणकर्ता के साथ उसकी महिला सहयोगियों का समूह भी है, जिनमें से प्रत्येक की अपनी रहस्यमय कहानियां हैं. ये भी पढ़ें- Jawan: सिनेमाघर के भीतर लगे Shah Rukh Khan जिंदाबाद के नारे, SRK के फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर (Watch Video)

यह डाकू, जिसे कानून की नज़र में अपराधी करार दिया गया है, विरोधाभासी रूप से जनता के लिए एक नायक बन जाता है - एक प्रकार का आधुनिक रॉबिन हुड, जो आम लोगों की सहायता के लिए अमीरों को लूटता है. फिर भी, उसके उद्देश्यों की प्रामाणिकता पर सवाल उठते हैं. क्या कोई छिपा हुआ एजेंडा हो सकता है?

ट्रेन अपहरण को विफल करने का कार्य नयनतारा द्वारा चित्रित अधिकारी नर्मदा राय के नेतृत्व में एक विशेष बल पर आता है. अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने की इच्छा रखने वाली एक अकेली मां, नर्मदा का सामना आज़ाद से होता है, जिसका किरदार शाहरुख ने निभाया है, जो एक महिला जेल का पर्यवेक्षक है. हालाँकि, आज़ाद अपनी कहानी में रहस्यों का जाल छिपाते हैं. क्या आज़ाद और ट्रेन अपहरणकर्ता के बीच कोई संबंध है?

रहस्यमय अपहरणकर्ता ने व्यवसायी की बेटी के कान में अपना नाम फुसफुसाया, जिससे काली बुरी तरह हिल गई. इस नाम के पीछे की अनकही कहानी क्या है? और इसने काली को क्यों हिलाकर रख दिया? इसके अलावा, ट्रेलर में दीपिका पादुकोण की विशेष उपस्थिति का संकेत दिया गया है. इस जटिल कथा में उसकी क्या भूमिका है? फिल्म इन रहस्यों को पर्दे पर उजागर करती है.

फैंस में गजब का उत्साह

जयपुर, जम्मू, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में सिनेमाघरों के अंदर और बाहर के दृश्य संकेत दे रहे हैं कि ‘पठान’ के बाद आई खान की यह फिल्म भी हिट रहेगी. SRK Fans Celebrate Jawan Release: शाहरुख के फैंस के बीच 'जवान' को लेकर तगड़ा क्रेज,बांद्रा के Gaiety Galaxy थिएटर के बाहर हजारों लोगों ने ढोल-पटाखों के साथ मनाया जश्न (Watch Video)

फिल्म की रिलीज़ से पहले ‘बायकॉट जवान’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया था. कुछ लोगों ने फिल्म का बहिष्कार करने का आह्वान इसलिए किया, क्योंकि तमिलनाडु में इसके वितरक ‘रेड जाइअन्ट मूवीज़’ हैं. इस कंपनी का स्वामित्व तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के पास है. वह सनातन धर्म के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों का सामना कर रह रहे हैं.

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अभिनेता के प्रशंसकों ने कहा कि फिल्म पर नकारात्मक प्रचार का असर नहीं पड़ेगा और यह खूब कमाई करेगी. ऐसा लगता है कि विवाद को समर्थन नहीं मिला. देश के कई हिस्सों में आज जन्माष्टमी के मौके पर छुट्टी है और कई शहरों में सिनेमाघरों ने योजना के तहत तड़के के शो आयोजित किए.

कोलकाता में पहला शो सुबह पांच बजे था जबकि जयपुर में यह सुबह छह बजे था. दक्षिण कोलकाता के अशोक थिएटर के बाहर प्रशसंकों ने शाहरूख खान के समर्थन में नारे लगाए और फिल्म के बड़े पोस्टर को फूल मालाओं से सजाया. कुछ प्रशंसक अभिनेता के पोस्टर भी लेकर आए और गेंदे की पंखुड़ियों से "लव एसआरके" लिखा. एक प्रशंसक ने तो सिनेमाघर में पूजा तक की और अभिनेता के पोस्टर पर तिलक लगाया.

एक प्रशंसक ने कहा कि यह फिल्म ‘पठान’ से अच्छा प्रदर्शन करेगी और वह पिछली रात सोए नहीं थे. जयपुर में कुछ दर्शक ऐसी टी शर्ट पहनकर सिनेमाघर पहुंचे जिसपर ‘जवान’ छपा हुआ था. वे अपने ‘स्पीकर्स’ पर ‘जिंदा बंदा’ गाना बजा रहे थे और नृत्य कर रहे थे.

एक प्रशंसक ने कहा, ‘ यह पैसा वसूल फिल्म है. पूरी तरह से मनोरंजक और फिल्म में वह सबकुछ है जो हम शाहरुख खान की फिल्म से चाहते हैं.” अन्य प्रशंसक मुशर्रफ ने कहा कि दर्शकों को ऐसा नहीं लगता है कि उन्होंने फिल्म पर अपना पैसा और वक्त ‘ज़ाया’ किया है.

श्रीनगर में भी कुछ दर्शक ऐसी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे जिसपर ‘जवान’ लिखा था. नोएडा के ‘वेव्स’ सिनेमाघर में दर्शकों में तब तब सीटी बजाई जब जब पर्दे पर खान आए. मुंबई में बांद्रा स्थित ‘गेयटी गैलेक्सी’ के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे. वे सिनेमाघर के अंदर ढोल-नगाड़ों पर नृत्य कर रहे थे.

सुबह छह बजे के शो में प्रशंसकों को सिनेमाघर के बाहर मानव पिरामिड बनाते हुए भी देखा गया.

अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने आई एक युवती ने पीटीआई- को बताया, "हम बहुत उत्साहित हैं. मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\