केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पंचकुला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार की शाम यहां 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' की शुरुआत की. खेलों का आयोजन 4 जून से 13 जून तक किया जाएगा.

अमित शाह (Photo: ANI)

पंचकुला, 5 जून : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार की शाम यहां 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' की शुरुआत की. खेलों का आयोजन 4 जून से 13 जून तक किया जाएगा.

इस अवसर पर शाह ने ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम चार वर्षों में देश भर के खिलाड़ियों को एक मंच देने में सफल रहा है और उन्होंने इसके लिए मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार हरियाणा को इन खेलों के आयोजन का मौका दिया. शाह ने कहा कि हरियाणा देश की खेल राजधानी है. यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्लॉगर के खिलाफ मामला दर्ज

गृह मंत्री ने कहा, “स्कूली छात्र खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जबकि कॉलेज के छात्र खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग ले सकते हैं. अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने से कोई नहीं रोक सकता.'' उन्होंने देश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाने के लिए हरियाणा के खिलाड़ियों की भी सराहना की.

Share Now

\