देश की खबरें | गरीबों और अर्थव्यवस्था के लिये मंत्रिमंडल के ऐतिहासिक फैसलों पर शाह ने मोदी को बधाई दी

नयी दिल्ली, 24 जून गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिये गए कुछ “ऐतिहासिक फैसलों” पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भरता, गरीबों के कल्याण और चुनौतीपूर्ण समय में अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिये केंद्र सरकार के संकल्प की “एक और अभिव्यक्ति” है।

शाह ने एक के बाद एक किये गए ट्वीट में कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में मोदी सरकार के प्रयास को और मजबूती देने के लिये केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 हजार करोड़ रुपये के पशुपालन आधारभूत संरचना विकास कोष को मंजूरी दी।

यह भी पढ़े | दिल्ली हिंसा: जामिया की छात्र सफ़ूरा ज़रगर को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा: 24 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, “दुग्ध उत्पादन क्षेत्र के लिए इस प्रचुर संवर्धन से निश्चित रूप से रोजगार, दूध उत्पादन और निर्यात बढ़ेगा।”

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने अंतरिक्ष शोध गतिविधियों में निजी क्षेत्र की भागीदारी को भी मंजूरी दी है और यह ऐतिहासिक कदम भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र की संभावनाओं को अनलॉक करेगा।

यह भी पढ़े | मणिपुर में बीजेपी की सरकार पर छाया संकट खत्म, मिस्टर भरोसेमंद साबित हुए हेमंत बिस्वा.

शाह ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत शिशु ऋण लेने के पात्र लोगों के लिये मंत्रिमंडल ने 12 महीनों की अवधि के लिये ब्याज में दो प्रतिशत की छूट देने को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा, “यह कोविड से बुरी तरह प्रभावित छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत पहुंचाएगा।”

गृह मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने 1,428 शहरी सहकारी और 58 बहुराज्यीय सहकारी बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक की निगरानी में लाने के लिये एक अध्यादेश को भी मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि यह बैंक में रकम जमा करने वालों को आश्वस्त करने के साथ ही औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में उनके विश्वास को बढ़ाएगा।

उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद और मुबारकबाद देना चाहता हूं, क्योंकि मंत्रिमंडल ने आज कई ऐतिहासिक फैसले लिये हैं। यह आत्मनिर्भरता, गरीबों के कल्याण और चुनौतीपूर्ण समय में अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिये केंद्र सरकार के संकल्प की एक और अभिव्यक्ति है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)