IND-W vs SA-W Series 2024: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी प्रारूपों के लिए भारतीय टीम में शामिल हुई शबनम शकील, वनडे के बाद टेस्ट और टी20 सीरीज खेली जाएगी

मेजबान टीम तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर चुकी है. रविवार को तीसरे एकदिवसीय के बाद चेन्नई में एकमात्र टेस्ट (28 जून से एक जुलाई) होगा जबकि उसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय (पांच, सात और नौ जुलाई) खेले जाएंगे.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही घरेलू श्रृंखला के लिए मध्यम गति की गेंदबाज शबनम शकील को भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है. शबनम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का इंतजार है. बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सत्र वर्षीय शबनम को तीनों प्रारूपों के लिए टीम में शामिल किया गया है जिसमें वर्तमान में बेंगलुरू में चल रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला भी शामिल है.

मेजबान टीम तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर चुकी है. रविवार को तीसरे एकदिवसीय के बाद चेन्नई में एकमात्र टेस्ट (28 जून से एक जुलाई) होगा जबकि उसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय (पांच, सात और नौ जुलाई) खेले जाएंगे. IND-W Beat SA-W, 2nd ODI: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 4 रन से दी शिकस्त, सीरीज पर किया कब्जा

अपडेट भारतीय एकदिवसीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, डायलन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया और शबनम शकील.

अपडेट भारतीय टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पूनिया और शबनम शकील.

भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डायलन हेमलता, उमा छेत्री, रिचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी और शबनम शकील.

स्टैंडबाई: साइका इशाक.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\