Sex Racket In Goa Busted: गोवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में इजराइल और केन्या की दो महिलाओं की किया गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इजराइल और केन्या की दो महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट में कथित संलिप्तता के लिए शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पणजी, आठ सितंबर: इजराइल और केन्या की दो महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट में कथित संलिप्तता के लिए शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दल्वी ने कहा कि अंजुना पुलिस द्वारा चलाए गए एक अभियान में इजराइल की मारिया डोरकास और केन्या की विल्किस्टा अचिस्ता को पकड़ा गया. यह भी पढ़ें: G20 Summit: दिल्ली में सोशल मीडिया पर अफवाह पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
उन्होंने कहा, “यह रैकेट केन्या और भारत के बीच संचालित किया जा रहा था. एनजीओ एआरजेड की मदद से चलाए गए पुलिस अभियान में पांच महिलाओं को मुक्त कराया गया। तस्करों की ओर से काम करने वाले एजेंटों ने केन्या की महिलाओं को यहां आतिथ्य क्षेत्र में नौकरी देने का वादा किया गया था.”
दल्वी ने कहा, “इन महिलाओं के भारत पहुंचने के बाद एजेंटों ने उनके पासपोर्ट, वीजा छीन लिए और उन्हें हिंसा की धमकी देकर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया.” उन्होंने कहा कि रैकेट के बारे में तब पता चला जब एनजीओ एआरजेड को कुछ पीड़ितों के बारे में जानकारी मिली जिन्हें बेंगलुरु ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई और छापेमारी की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)