देश की खबरें | सातवीं कक्षा की छात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी को 'ऑपरेशन सिंदूर' की एक तस्वीर भेंट की

कानपुर, 30 मई उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को 47,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए आयोजित एक जनसभा के दौरान कक्षा सात की छात्रा शिवन्या तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'ऑपरेशन सिंदूर' को दर्शाती एक तस्वीर भेंट की।

चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने देखा कि शिवन्या ने सभा में तस्वीर को हाथ में थाम रखा है।

मोदी ने इस पर मंच से कहा, "इस लड़की ने मुझे यहां भेंट करने के लिए एक पेंटिंग बनाई है, एसपीजी के लोग इसे ले लें।"

उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को कलाकृति को छात्रा से लेने का निर्देश दिया और लड़की से अपना नाम और पता लिखने को कहा, साथ ही उसे एक पत्र भेजने का वादा भी किया।

इसी तरह जब मोदी ने एक अन्य लड़की और लड़के (सात वर्षीय लव दुबे) को पेंटिंग पकड़े और उत्साहपूर्वक हाथ हिलाते हुए देखा तो उन्होंने स्नेहपूर्वक कहा, "तुम थक जाओगे और तुम्हारे कंधे दुखने लगेंगे।" प्रधानमंत्री ने बच्चों को हाथ नीचे करने को कहा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शहर का उत्साह "अपने चरम पर" है। उनके व्यक्तिगत संवादों पर जोरदार तालियां बजीं और पूरे कार्यक्रम स्थल पर "मोदी-मोदी" के नारे गूंजने लगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)