Bruhat Soma Wins 2024 Scripps National Spelling Bee: सातवीं कक्षा के भारतीय-अमेरिकी छात्र ने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी का खिताब जीता

फ्लोरिडा के सातवीं कक्षा के 12 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र ब्रुहत सोमा ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छोटे जातीय समुदाय के बच्चों का दबदबा कायम रखते हुए टाईब्रेकर में 29 शब्दों की सही वर्तनी बताने के बाद ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ खिताब अपने नाम कर लिया.

Bruhat Soma (Photo: X)

वाशिंगटन, 31 मई : फ्लोरिडा के सातवीं कक्षा के 12 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र ब्रुहत सोमा ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छोटे जातीय समुदाय के बच्चों का दबदबा कायम रखते हुए टाईब्रेकर में 29 शब्दों की सही वर्तनी बताने के बाद ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ खिताब अपने नाम कर लिया. ब्रुहत बृहस्पतिवार को स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी में विजयी हुए और उन्होंने 50,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक नकद और अन्य पुरस्कार अर्जित किए. इस साल की प्रतियोगिता टाईब्रेकर तक पहुंची, जिसमें ब्रुहत ने 90 सेकंड में 29 शब्दों की सही वर्तनी बताकर फैजान जकी को हराया. फैजान लाइटनिंग राउंड में 20 शब्दों की सही वर्तनी करने में कामयाब रहे.

उनका चैम्पियनशिप (प्रतियोगिता) शब्द "एब्सिल" था, जिसे "पर्वतारोहण के दौरान ऊपर एक आगे निकले हुए हिस्से पर रस्सी के सहारे उतरना" के रूप में परिभाषित किया गया है. टाईब्रेकर में ब्रुहत पहले स्थान पर रहे और 30 शब्द पूरे करने के बाद ऐसा लगा कि उन्हें हराना असंभव होगा. शुरुआत में फैजान की गति अधिक असमान थी. उन्होंने 25 शब्दों को हल किया, लेकिन उनमें से चार गलत हो गए. यह भी पढ़ें : ICC T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया के इन एक्टिव गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा टी20 विकेट

आयोजकों ने कहा, “ब्रुहत सोम की शब्दों पर अदभुत पकड़ है! 2024 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी का चैंपियन! अविश्वसनीय याददाश्त वाला लड़का एक भी शब्द नहीं चूका और स्क्रिप्स कप घर ले जा रहा है!'' आयोजकों ने कहा, "ब्रुहत सोमा ने 30 में से 29 शब्दों की सही वर्तनी बतायी और प्रतिष्ठित चैंपियन का खिताब हासिल करने का प्रयास किया और 2022 में हरिनी लोगन द्वारा बनाए गए स्थायी स्पेल-ऑफ रिकॉर्ड को तोड़ दिया. प्रतियोगिता के पहले स्पेल-ऑफ के दौरान लोगन ने 26 में से 22 शब्दों की सही वर्तनी बतायी थी. "

Share Now

\