देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के करीब सात हजार नये मामले, 72 हजार से अधिक उपचाराधीन मरीज

तिरूवनंतपुरम, 23 जनवरी केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6960 नये मामले सामने आये हैं, इनमें ब्रिटेन से आने वाले लोग भी शामिल हैं । इसके साथ ही प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 72048 पर पहुंच गयी है। राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि प्रदेश में 23 संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 3,587 पर पहुंच गयी ।

शैलजा ने बताया कि प्रदेश में आज 5283 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं जिससे प्रदेश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 808377 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6960 नये मामले सामने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,83,540 हो गयी है।

राज्य में अब तक 92,10,023 नमूने जांच के लिये भेजे जा चुके हैं ।

बयान के अनुसार प्रदेश में कुल 2,11,824 निगरानी में हैं जिनमें से 11,935 विभिन्न अस्पतालों में हैं ।

ब्रिटेने से आये एक व्यक्ति के संक्रमित होने के साथ ही वहां से आने वाले 69 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से 45 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । कम से कम दस लोग ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रिमत पाये गये हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)